फिल्म 'सत्यमेव जयते' के मेकर्स के खिलाफ केस दर्ज

जॉन अब्राहम की अपकमिंग फिल्म 'सत्यमेव जयते' के खिलाफ हैदराबाद में शिया समुदाय के लोगों ने धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया है। शिकायत के मुताबिक, फिल्म के 'मातम' वाले सीन से मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को चोट पहुंची है। शिया समुदाय के प्रमुख, निसार हैदर ने बताया कि इस संबंध में साउथ जोन के डीसीपी के सामने शिकायत दर्ज करवा दी गई है।


निसार हैदर ने जानकारी दी कि, 'हमने फिल्म सत्यमेव जयते को बनाने वाले सभी लोगों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने की शिकायत दर्ज करवाई है। फिल्ममेकर्स को तुरंत फिल्म में से मातम वाले सीन को हटा देना चाहिए और उसके बाद ही इसे रिलीज किया जाए। यह सीन साफ तौर पर शिया मुसलमानों की भावनाओं को आहत करता है।'

डीसीपी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि, पुलिस मामले में तुरंत कार्रवाई करेगी। 'शिया समुदाय के लोग जब मेरे पास आए तब मैंने उनकी शिकायत सुनने के बाद एफआईआर और उचित कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए थे। शिकायत के आधार पर फिल्ममेकर्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 295, 295-ए और 153-ए के तहत एफआईआर दर्ज हुई है।'

बता दें कि, इससे पहले फिल्म में मोहर्रम के जुलूस के मातम के दौरान हत्या का सीन दिखाए जाने से नाराज कुछ मुस्लिम संगठनों ने उत्तर प्रदेश के जौनपुर में भी शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया था कि फिल्म में यह सीन जान-बूझकर डाला गया है। उन्होंने कहा कि, इस सीन से देश में आराजकता और अस्थिरता की स्थिति बनने का खतरा है, ऐसे में अदालत को इसका संज्ञान लेते हुए आरोपियों को दंडित करना चाहिए।

जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते' का ट्रेलर 28 जून को रिलीज किया गया था। यह फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।