बंदरों को पकड़ने पेड़ पर चढ़े तेंदुए को लगा करंट, मौत

बंदरों को पकड़ने पेड़ पर चढ़े तेंदुए को लगा करंट, मौत

धमतरी
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के धमतरी (Dhamtari) जिले के मगरलोड में एक तेंदुए की मौत (Leopard death) बिजली का करंट लगने से हो गई. तेंदुआ पेड़ पर चढ़े बंदरों (Monkeys) को पकड़ने के लिए चढ़ा था, इसी दौरान वो हाईटेंशन बिजली की तार की चपेट में आ गया. तेज करंट लगने से तेंदुए की मौके पर ही मौत हो गई. तेंदुए का शव देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

धमतरी  (Dhamtari) के मगरलोड के उत्तर सिंगपुर वन क्षेत्र मोहदी (Mohandi) के ग्राम पंचायत बिरझुली के आश्रित गांव आलेखुटा में मंगलवार को हादसा हुआ. यहां सुबह एक मादा तेंदुए को ग्रामीणों ने देखा. बताया जा रहा है कि तेंदुए को देखकर ग्रामीण डर गए और घर के अंदर चले गए. इस दौरान सड़क किनारे एक पेड़ पर बंदर दिखाई दिए. बंदर के शिकार के लिए तेंदुए ने छलांग लगाई और वो करंट की चपेट में आ गया. इससे उसकी मौत हो गई.

उत्तर सिंगरपुर वन क्षेत्र के रेंजर आशीष आर्य ने बताया कि हाई टेंशन तार की चपेट में आने से तेंदुए की मौत की जानकारी ग्रामीणों ने दी. इसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम कराया. सारी प्रक्रिया करने के बाद आज ही उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है. हालांकि ग्रामीणों द्वारा दी गई जानकारी की पुष्टि के लिए मामले में पूछताछ भी की गई है. वन्य जीवों से ग्रामीणों को सतर्क रहने भी कहा गया है.