बजट में 16 नई वंदेभारत चलाने की व्यवस्था होगी

बजट में 16 नई वंदेभारत चलाने की व्यवस्था होगी

नई दिल्ली
केंद्र सरकार आगामी पांच जुलाई को पेश होने वाले आम बजट में 16 नई वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन-18) ट्रेन चलाने का प्रावधान कर सकती है। स्वदेशी तकनीक वाली सेमी हाईस्पीड (160 किलोमीटर प्रतिघंटा) इस ट्रेन को प्रमुख रेल मार्गों पर चलाया जाएगा। इसके अलावा 240 से अधिक मेल-एक्सप्रेस सहित राजधानी और शताब्दी ट्रेन को चलाने की व्यवस्था की जाएगी।

रेलवे दस्तावेजों के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2019-20 में 16 नई ट्रेन-18 (वंदे भारत एक्सप्रेस) चलाने की योजना है। इसके लिए इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ), चेन्नई में चालू वित्तीय वर्ष में 160 कोचों का उत्पादन किया जाएगा। इस पर रेलवे लगभग 1600 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इस साल दिसंबर तक राजधानी एक्सप्रेस की तर्ज पर ट्रेन-19 को चलाया जाएगा। पहले इस इस ट्रेन को 2020 में चलाने की योजना थी। इसका नाम ट्रेन-20 रखा था, लेकिन अब इसी साल दिसंबर में परिचालन शुरू होने इसका नाम ट्रेन-19 रखा गया है।

देश के प्रमुख रेल मार्गों पर रेल यात्रियों के लिए प्रत्येक पांच से सात मिनट में ट्रेन चलाने के लिए प्रमुख रेल मार्गों पर दिल्ली-कोलकाता-चेन्नई-मुंबई के बीच हाईस्पीड कॉरिडोर बनाने की बजट में व्यवस्था होने की उम्मीद है।

16 नई सेमी हाईस्पीड ट्रेन को दिल्ली-लखनऊ, दिल्ली-भोपाल, दिल्ली-मुंबई, चेन्नई-बंगलुरू, दिल्ली-जम्मू आदि रूट पर चलाया जाएगा। ट्रेन की अधिकत रफ्तार 130 किमी/घंटा रहेगी, लेकिन ट्रेन-18 औसत रफ्तार 104 किलोमीटर होने के चलते सफर का समय तीन से चार घंटे स्वत: कम हो जाएगा।