बजट में सैलरीड क्लास को बड़ा तोहफा, 5 लाख रुपये तक की इनकम टैक्स फ्री

नई दिल्ली
मोदी सरकार ने अपने आखिरी बजट में सैलरीड क्लास, पेंशनर्स, वरिष्ठ नागरिकों और छोटे व्यापारियों को बड़ा तोहफा दिया है। कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने बड़ा तोहफा दिया है। आज के अंतरिम बजट में गोयल ने टैक्स फ्री इनकम की सीमा बढ़ाकर दोगुनी कर दी। इसके साथ ही अब 2.5 लाख रुपये की जगह 5 लाख रुपये की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। गोयल ने कहा कि इस टैक्स छूट का लाभ 3 करोड़ मध्यवर्गीय करदाताओं को मिलेगा। इसके साथ ही, पिछले बजट में लाए गए स्टैंटर्ड डिडक्शन की सीमा भी 40 हजार रुपये से बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दी गई। इतना ही नहीं, बैंक और पोस्ट ऑफिस डिपॉजिट डिपॉजिट पर 10 हजार की जगह अब 40 हजार रुपये तक का ब्याज टैक्स फ्री हो गया है।
आइए देखते हैं, इस संबंध में सरकार की बड़ी घोषणाएं....
1.ग्रैच्युइटी पेमेंट की सीमा बढ़ाकर 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 30 लाख रुपये कर दी गई है।
2. ग्रैच्युइटी में कंट्रिब्यूशन की सीमा 15 हजार रुपये से बढ़ाकर 21 हजार रुपये कर दी गई।
3. सर्विस के दौरान किसी श्रमिक की मृत्यु होने पर EPFO से मिलने वाली सहायता राशि 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 6 लाख रुपये कर दी गई।
4. अब 25 हजार की कमाई वालों को ESI का कवर मिलेगा।
5. अब कर्मचारियों के एनपीएस में सरकार अपनी तरफ से 14 प्रतिशत का योगदान करेगी।
6. घरेलू कामगारों के लिए पेंशन योजना।
7. न्यू पेंशन स्कीम में सरकार की भागीदारी बढ़ाई।
8. प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का लाभ मिलेगा।
9. इसी साल से स्कीम लॉन्च की गई है।
10. अभी इस योजना के लिए 500 करोड़ रुपये दिए गए हैं। आगे जरूरत पड़ने पर और फंड मुहैया कराए जाएंगे।
11. इस योजना के तहत 15 हजार रु. प्रति माह तक कमाने वाले करीब 10 करोड़ श्रमिकों को लाभ मिलेगा।