बजरंग पूनिया ने बुल्गारिया में स्वर्ण जीता, अभिनंदन को पदक समर्पित किया

नई दिल्ली
भारत के स्टार पहलवान बजरंग पूनिया ने बुल्गारिया में डान कोलोव-निकोला पेत्रोव टूर्नमेंट में गोल्ड मेडल अपने नाम किया और इस जीत को भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को समर्पित किया।पूनिया ने इस जीत के बाद ट्वीट किया, ‘मैंने अपने गोल्ड मेडल को विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को समर्पित करना चाहता हूं। उन्होंने मुझे प्रेरित किया। मैं एक दिन उनसे मिलकर हाथ मिलाना चाहता हूं।’
विश्व चैंपियनशिप के सिल्वर मेडलिस्ट पूनिया ने 65 किग्रा फ्रीस्टाइल फाइनल में अमेरिका के जोर्डन ओलिवर को 12-3 से पस्त किया। भारतीय पहलवान ने टूर्नमेंट से सबसे ज्यादा रैंकिंग अंक भी हासिल किये। पूनिया ने पिछले साल कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियाई खेलों में भी गोल्ड मेडल जीता था। उन्होंने पिछले पांच टूर्नामेंट में चार गोल्ड और एक सिल्वर मेडल अपने नाम किया है।
मैं अपना गोल्ड मेडल हमारे बहादुर वायु योद्धा #WingCommandorAbhinandan को समर्पित करना चाहता हूं। उन्होंने मुझे बहुत प्रेरणा दी और मुझमें जोश भर दिया। मैं किसी दिन उनसे मिलकर उनसे हाथ मिलाना चाहता हूं।
— Bajrang Punia (@BajrangPunia) March 2, 2019
?? जय हिन्द जय भारत ??? pic.twitter.com/Ww54FKt1VU
यह पूनिया का दसवां पदक है जो उन्होंने इतने ही अंतरराष्ट्रीय टूर्नमेंट में हासिल किया है। इन दस टूर्नमेंट से पहले वह पैरिस में 2017 विश्व चैंपियनशिप में पोडियम स्थान पर आने में असफल रहे थे। उनसे पहले पूजा ढांडा ने महिलाओं के 59 किग्रा में स्वर्ण और साक्षी मलिक ने 65 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा में सिल्वर मेडल अपने नाम किया। पुरुषों की फ्रीस्टाइल स्पर्धा में संदीप तोमर को 61 किग्रा में सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा।