बाजार में बढ़त, सेंसेक्स 82 अंक गिरा और निफ्टी 10,612 पर खुला
बिजनेस डेस्क
ग्लोबल बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 82.53 अंक यानी 0.23 फीसदी बढ़कर 35,282.33 पर और निफ्टी 12.60 अंक यानी 0.12 फीसदी बढ़कर 10,612.65 पर खुला। खुलने के बाद सेंस्कस में कमी आई जिस कारण ये 37 अंक तक पहुंच गया।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में हल्की खरीदारी
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी हल्की खरीदारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 23.93 फीसदी चढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 39.40 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 36.24 फीसदी बढ़ा है। रियल्टी, फार्मा, मेटल, आईटी, एफएमसीजी, ऑटो और कैपिटल गुड्स शेयरों में खरीदारी दिख रही है।
अमेरिकी बाजार में मिलाजुला कारोबार, डाओ सपाट बंद
अमेरिकी बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला है। डाओ जोंस 200 अंकों की तेजी गंवाकर सपाट बंद हुआ है दरअसल एप्पल में गिरावट से डाओ ने सारी तेजी गंवाई है। हालांकि नैस्डैक और एसएंडपी 500 इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं। अमेरिकी बाजारों की चाल पर नजर डालें तो बुधवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस सपाट होकर 24,464.7 के स्तर पर बंद हुआ है। दिन के कारोबार में डाओ जोंस 24,669.8 तक पहुंचने में कामयाब हुआ था हालांकि नैस्डैक 63.5 अंक यानि करीब 1 फीसदी की मजबूती के साथ 6,972.25 के स्तर पर, एसएंडपी 500 इंडेक्स 8 अंक यानि 0.3 फीसदी चढ़कर 2,650 के स्तर पर बंद हुआ है।