बाहरी दिल्ली में छा सकता है अंधेरा, करोड़ों बकाया

नई दिल्ली
टाटा पावर डीडीएल ने बाहरी दिल्ली की सड़कों पर लगे करीब 60 हजार स्ट्रीट लाइटों का कनेक्शन काटने की चेतावनी दी है। बिजली वितरण कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि पहले स्ट्रीट लाइटों का बकाया 7 करोड़ रुपये था। अब बढ़कर 10 करोड़ रुपये हो गया है।
पिछले 15 महीनों से नॉर्थ एमसीडी और डीएसआईआईडीसी ने बकाया बिलों का भुगतान नहीं किया है। डीएसआईआईडीसी कहती है कि बकाया बिलों का भुगतान नॉर्थ एमसीडी करेगी और एमसीडी बिलों के भुगतान करने की जिम्मेदारी डीएसआईआईडीसी का बता रही है।
दोनों विभागों के आपसी तकरार में कंपनी को हर महीने करीब 68 लाख रुपये का नुकसान हो रहा है। टाटा पावर ने इसके पहले भी एमसीडी को चेतावनी दी थी कि बकाया बिलों का भुगतान न करने पर स्ट्रीट लाइटों का कनेक्शन काट दिया जाएगा।