बिलासपुर नगर निगम की सीमा में 18 गांव शामिल

बिलासपुर नगर निगम की सीमा में 18 गांव शामिल

बिलासपुर
काफी विरोध के बावजूद बिलासपुर नगर निगम का दायरा अब बढ़ गया है। इसकी सीमा में 18 गांव शामिल हो गए हैं। राज्य शासन ने बुधवार को 18 गांवों को नगर निगम की सीमा में शामिल करने की अधिसूचना जारी कर दी है। हालांकि इसका विरोध भी हो रहा था लेकिन इसका समर्थन करने वालों का कहना है कि जो गांव विकास के मामले में पिछड़े हुए थे, उनका अब तेजी से विकास होगा।

नगर निगम सीमा में शामिल होने वालेगांव - नगर पालिका तिफरा, नगर पंचायत सिरगिट्टी, नगर पंचायत सकरी, ग्राम पंचायत मंगला, ग्राम पंचायत उसलापुर, ग्राम पंचायत अमेरी, ग्राम पंचायत घुरू, ग्राम पंचायत परसदा, ग्राम पंचायत दोमुहानी, ग्राम पंचायत देवरीखुर्द, ग्राम पंचायत मोपका, ग्राम पंचायत चिल्हाटी, ग्राम पंचायत लिंगियाडीह, ग्राम पंचायत बिजौर, ग्राम पंचायत बहतराई, ग्राम पंचायत खमतराई, ग्राम पंचायत कोनी, ग्राम पंचायत बिरकोना।