बिलासपुर में निर्माणाधीन लोहे का स्लैब गिरा, मलबे में दबने से एक की मौत

बिलासपुर में निर्माणाधीन लोहे का स्लैब गिरा, मलबे में दबने से एक की मौत

बिलासपुर 
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. फोरलेन निर्माण के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया है. निर्माणाधीन लोहे का स्लैब अचानक गिर गया. फोरलेन में मजदूब भी काम कर रहे थे. मलबे में दबने से एक मजदूर की मौत हो गई है. वहीं इस हादसे में दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही सकरी पुलिस मौके पर पहुंच गई है और आगे की कार्रवाई कर रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक नेशनल हाईवे में फोरलेन का निर्माण कार्य चल रहा था. इसी दौरान निर्माणाधीन लोहे का स्लैब गिर गया. स्लैब के नीचे तीन मजदूर दब गए. मलबे में दबने से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई है. घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस की सकरी पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने रेक्यू कर बड़ी मशक्कत से मलबे में दबे दो मजदूरों को बाहर निकाला. इलाके के लिए फौरन उन्हे सिम्स अस्पताल भेजा गया है. घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. सकरी थाना क्षेत्र के लोखंडी इलाके का ये पूरा मामला है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.