बीजापुर कलेक्टर ने लगाई 'वेस्टर्न कपड़ों' पर पाबंदी, जारी किया ये फरमान

बीजापुर कलेक्टर ने लगाई 'वेस्टर्न कपड़ों' पर पाबंदी, जारी किया ये फरमान

बीजापुर 
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक बेहद ही अजीब मामला सामने आ रहा है. जिले के कलेक्टर केडी कुंजाम ने एक अनोखा फरमान अपने कार्मचारियों के लिए जारी कर दिया है. कलेक्टर ने कर्मचारियों के पहने को लेकर आदेश जारी किया है. इस आदेश के मुताबिक अब कर्मचारी कुछ तरह के परिधानों को कार्यालय में नहीं पहन पाएंगे. कलेक्टर ने वेस्टर्न कंपनी पर सख्ती से पाबंदी लगा दी है. अब कलेक्टर द्वारा जारी इस फरमान से कर्मचारियों में हड़कंप से मच गया है. हालांकि कलेक्टर से इस बारे में बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनकी तरफ से अभी कोई जवाब नहीं आया है.

बीजापुर कलेक्टर केडी कुंजाम ने एक आदेश जारी करते हुए कर्मचारियों को जीन्स, टी-शर्ट पहनकर कार्यालय नहीं आने को कहा है. साथ ही शालीन वस्त्र धारण कर कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश जारी किए हैं. कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में लिखा गया है कि ऐसा देखा जा रहा है कि जिला प्रशसान के अधिकारी-कर्मचारी ऑफिस के दौरान सामान्य कपड़ों की जगह टी शर्ट, जीन्स और भड़कीले रंग के कपड़े पहन रहे है. आदेश में लिखा गया है कि नियमानुसार शासकीय कर्मचारियों को ऐसे कपड़े पहने उपस्थित होने चाहिए जिससे उनकी शालीनता दिखाई दे. साथ ही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को भी निर्धारित गणवेश में उपस्थि होने के निर्देश जारी किए गए हैं.