बीजापुर लाया गया शहीद जवानों का पार्थिव शरीर, क्रॉस फायरिंग में घायल ग्रामीण की भी मौत

बीजापुर लाया गया शहीद जवानों का पार्थिव शरीर, क्रॉस फायरिंग में घायल ग्रामीण की भी मौत

बीजापुर 
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पामेड़ थानाक्षेत्र के तोंगगुड़ा कैंप के नजदीक बीते शनिवार को नक्सलियों ने जिला पुलिस के दो जवानों पर हमला कर दिया था. इस हमले में जिला बल के दो जवान शहीद हो गए थे. शहीद जवान अरविंद मिंज और सुक्खू हपका का पार्थिव शरीर बीजापुर जिला मुख्यालय लाया गया है. यहां पोस्टमार्टम के बाद शहीदों को गार्ड आफ आनर दिया जाएगा. इसके बाद जवानों के पार्थिव शरीर को उनके गृहग्राम भेजा जाएगा.

तोंगगुड़ा कैंप के दोनों जवान कैंप से बाहर कुछ काम से निकले थे. कैंप के बाहर जवानों पर पहले गोलियां बरसाई गईं फिर गला रेतकर की हत्या कर दी गई. इसके बाद पुलिस की ओर से भी नक्सलियों पर फायरिंग की गई. जंगल का आड़ लेकर नक्सली फरार हो गए. इस बीच क्रॉस फायरिंग में एक ग्रामीण घायल हो गया था, जिसकी मौत रविवार को इलाज के दौरान हो गई.

घायल ग्रामीण कवासी इत्ता पामेड़ के गादीगुडम का निवासी बताया जा रहा है. तेलंगाना के भद्राचलम में ग्रामीण की इलाज़ के दौरान मौत हुई है. ग्रामीण के पीठ में गोली लगी थी. घटना में शहीद जवान अरविंद मिंज जशपुर और सुक्खू हपका बीजापुर के गुमरा का निवासी है.