बेकाबू ट्रक की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत, तीन की हालत गंभीर

बैतूल
मध्यप्रदेश के बैतूल में राष्ट्रीय राजमार्ग 47, बैतूल-नागपुर रोड पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि तीनों घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है. हादसा साईं खंडारा गांव के पास हुआ, जहां दो मोटरसाइकिलों में टक्कर हो गई थी. मौके पर एकत्रित हुए लोग बाइक सवारों की मदद कर रहे थे. इस दौरान एक तेज गति से आ रहा ट्रक भीड़ को कुचलते हुए निकल गया. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
घटना के बाद हाईवे पर भारी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई. बताया जा रहा है कि दो बाइक में टक्कर होने के बाद लोग हाईवे पर उनकी मदद के लिए पहुंचे थे. इस दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक लोगों को कुचलता हुआ आगे निकल गया. ट्रक की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई. अचालक हुए इस हादसे के बाद लोगों को संभलने का मौका ही नहीं मिला. ट्रक के गुजरने के बाद हाईवे पर दिल दहला देने वाला नजारा था. बताया जा रहा है कि हादसे में घायल तीन लोगों की हालत भी गंभीर बनी हुई है.
पुलिस ने अनुसार घटना के बाद सभी शवों को आमला अस्पताल भेजा गया है और तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस ने मिलानपुर टोल प्लाजा के पास ट्रक को रोककर ड्राइवर और क्लीनर को हिरासत में ले लिया है. मामले में एसपी और कलेक्टर पूरे मामले पर नज़र बनाए हुए हैं.