बेटियों को बचाने के लिए हर मोहल्ले में बनेगी कमेटी- शिवराज सिंह

बेटियों को बचाने के लिए हर मोहल्ले में बनेगी कमेटी- शिवराज सिंह

भोपाल 
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने राजधानी भोपाल में चल रहे हुक्का लाउंज बंद कराने पर जोर देते हुए कहा कि बेटियों को बचाने के लिए अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर नजर रखनी होगी. उन्हें सार्वजनिक रूप से दंडित कराना होगा. ऐसी प्रवृत्ति के लोगों के मन में कानून और समाज का भय पैदा करना जरूरी है.

शिवराज सिंह ने बच्चियों और महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के लिए नशे को जिम्मेदार बताया. साथ ही कहा कि आज गली-गली, मोहल्ले-मोहल्ले में नशीली चीजें उपलब्ध हैं, जिसका सेवन करने के बाद इंसान नशे में अपना आपा खो देता है. इसलिए नशे के सेवन पर जल्द से जल्द रोकथाम करनी होगी.

शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि आज भोपाल उठा है और सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने तय किया है कि बेटी बचाओ अभियान चलाना है. बेटी सुरक्षित रहे, आगे बढ़े, यह ड्यूटी समाज की भी है. इसलिए हर मोहल्ले में बेटी बचाओ कमेटी बनेगी. मोहल्ला समिति बनाकर बेटी बचाओ अभियान को चलाया जाएगा और इसके माध्यम से बेटियों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना होगा.