बेमेतरा में सड़क हादसा, एक परिवार के तीन लोगों की मौत

बेमेतरा
 बेमेतरा-कवर्धा के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम बेरा मोड़ में शनिवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इस घटना ने एक पूरे परिवार को तबाह कर दिया। पुलिस ने बताया कि ग्राम शक्ति घाट बिरमपुर थान खमरिया निवासी पीताम्बर साहू (32 वर्ष) अपनी पत्नी गायत्री बाई (28 वर्ष) और दो बच्चों के साथ अपने ससुराल ग्राम उमारिया जा रहा था।

तभी नेशनल हाईवे पर बेमेतरा-कवर्धा के बीच ग्राम बेरा मोड़ के पास दो अलग-अलग दिशाओं से से दो अन्य बाइक सवार आ रहे थे। एक बाइक में दो लोग सवार थे, जबकि एक अन्य बाइक में एक युवक सवार था। तीनों बाइक के बीच जोरदार टक्कर हुई और सभी सवार बुरी तरह लहूलुहान हो गए।

घटना स्थल पर मौजूद लोग मदद के लिए पहुंचे, लेकिन पीताम्बर, गायत्री और उनकी 4 साल की बेटी सरिवानी की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इनकी 5 महीने की मासूम बच्ची को गंभीर चोटें आई हैं।

घटना स्थल से सिर्फ ढेढ़ किलोमीटर की दूरी पर मृतक गायत्री का मायका था और वह अपने पति और बच्चों के साथ यहां तीजा का पर्व मनाने आ रही थी। घटना की सूचना मिलते ही परिवार और गांव में मातम का माहौल बन गया।

इनके अलावा दो अन्य बाइक में सवार तीन लोगों को भी गंभीर चोटें आई हैं। इनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना स्थल पर मौजूद लोगों की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में दाखिल कराया गया है।