ब्यूटी इंडस्ट्री में छाई हैं ये 3 चीजें, आपने ट्राई कीं?

ब्यूटी इंडस्ट्री ट्रेंड्स की रिपोर्ट बताती हैं कि इस समय तीन इन्ग्रेडिएंट्स हैं जो हीरो बनकर छाए हुए हैं। इनमें ऐसे गुण हैं जो जबर्दस्त रिस्पॉन्स दे रहे हैं यही वजह है कि ये इस वक्त टॉप पर हैं। अगर आपको हर प्रॉडक्ट में ये दिखाई दे जाएं तो हैरान मत हो जाइएगा। ट्रेंड लिस्ट में ये टॉप पर हैं तो आप भी जान लें इनके बारे में और फायदा लें।
विटमिन सी
विटमिन सी ब्यूटी इंडस्ट्री में काफी वक्त से अपनी जगह बनाए हुए है लेकिन हाल ही में इसको काफी पॉप्युलैरिटी मिली है। यह मॉइश्चराइजर्स, सीरम और क्लींजर्स में पाया जाता है। विटमिन सी इन्फ्यूज्ड सीरम काफी अच्छे रिजल्ट देने वाले माने जाते हैं। इस ऐंटी ऑक्सिडेंट में ब्राइटनिंग, क्लींजिंग और ऐंटी एजिंग प्रॉपर्टीज होती हैं। यह स्किन का कोलैजन भी बूस्ट करता है। हायपर पिगमेंटेशन, बढ़ती उम्र जैसी समस्याओं को दूर करने के साथ यह स्किन को चमकदार भी बनाता है।
ह्यलुरोनिक एसिड
ह्यलुरोनिक एसिड को हमारी बॉडी अपने आप भी प्रड्यूस करती है। इसका रोल टिश्यूज की नमी कम न होने देना है। ये ज्यादातर मॉइश्चराइजर्स, क्लींजर्स, सीरम या आई क्रीम्स में पाए जाते हैं। आजकल फाउंडेशन में भी ह्यलुरोनिक एसिड पाया जाता है। अगर आपकी त्वचा में नमी की कमी है तो यह आपका बेस्ट फ्रेंड है।
सीबीडी ऑइल
सीबीडी ऑइल या कैनाबिनॉइड्स कैनबिस के पौधे में पाए जाते हैं और इनके कई ब्यूटी बेनिफिट्स हैं। फेस ऑइल्स की बात करें तो कैनबिस ऑइल ने बाकी ऑइल्स मात दे रखी है। यह त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं में फायदेमंद होता है। इसमें विटमिन ई पर्याप्त मात्रा में होता है लिहाजा सीबीडी ऑइल आपकी त्वचा में कसाब लाता है और एजिंग साइन नहीं आने देता।