भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने पूर्व सीएम गौर को दी श्रद्धांजलि

भोपाल
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर को श्रद्धांजलि देने के लिए आज भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव उनके निवास पहुंचे और तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस मौके पर विधायक कृष्णा गौर और परिजनों को उन्होंने ढाढस बंधाया। गौर के निधन पर शोकसभा का आयोजन 24 अगस्त को श्यामला हिल्स स्थित मानस भवन में किया गया है। गौरतलब है कि पूर्व सीएम गौर का निधन कल राजधानी के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान हो गया था।