भूपेश बोले - मतगणना के दिन बदली जा सकती हैं ईवीएम मशीनें, CM हाउस जाने वाले अफसरों पर रखेंगे नजर

भूपेश बोले - मतगणना के दिन बदली जा सकती हैं ईवीएम मशीनें, CM हाउस जाने वाले अफसरों पर रखेंगे नजर

रायपुर
 छत्तीसगढ़ में मतदान सम्पन्न होने के बाद कांग्रेस ने एक बार फिर निर्वाचन आयोग और अधिकारियों पर बड़ा हमला बोला है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने इस बात की आशंका जताई है कि स्ट्रांग रूम में रखी अतिरिक्त ईवीएम मशीनें मतगणना के दिन बदली जा सकती हैं।

उन्होंने कहा कि ईवीएम जिस स्ट्रांग रूम में रखा गया है, वहीं अतिरिक्त ईवीएम को भी उसी जगह रखा गया है, जिससे कई सवाल खड़े होते हैं। उन्होंने प्रदेश के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि मतगणना के दिन कोई भी अधिकारी सीएम हाउस ना जाए। हमारी एक टीम वहां भी तैनात रहेगी जो की वीडियोग्राफी करती रहेगी ऐसे अधिकारियों को सबक सिखाया जाएगा।

भूपेश ने बेमेतरा मामले में दोषी सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग भी की है। कांग्रेस धमतरी मामले में हुई कार्यवाही से भी संतुष्ट नजर नहीं आ रही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बघेल ने धमतरी कलेक्टर को बदले जाने की मांग की है।

भूपेश ने बताया कि 20 नवंबर को मतदान होने के बाद कांग्रेस अनेकों बार निर्वाचन आयोग से ईवीएम से छेड़छाड़ और उसकी सुरक्षा को लेकर शिकायतें कर चुकी है। भूपेश ने स्ट्रांग रूम से मतगणना हॉल तक ईवीएम को ले जाते समय सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठाए।

बतादें इससे पहले कांग्रेस की बैठक में भूपेश बघेल ने मतगणना के दिन कार्यकर्ताओं को सतर्क रहने की नसीहत दी थी। उन्होंने कार्यकर्ताओं को मतगणना के दौरान हेराफेरी की आशंका जताई थी।