भैंसथान की जमीन को उद्यान बनाने वृक्षारोपण

रायपुर
राजधानी के अग्रसेन चौक स्थित भैंसथान जमीन को उद्यान बनाने का मुद्दा लंबे समय से चल रहा है. लेकिन अभी तक मांगे पूरी नहीं की गई है. रविवार को भैंसथान बचाव आंदोलन समिति ने यहां वृक्षारोपण किया।
भैंसथान बचाव समिति के सदस्य हरिश साहू ने बताया कि इस कार्यक्रम में आस-पास के लोगों के साथ ही अन्य समूहों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. करीब 100 वृक्ष लगाकर भैंसथान को उद्यान बनाने का संकल्प लिया गया है. भैंसथान के लिए स्थानीय लोगों ने कई अभियान चला रखा है. क्षेत्र के विधायक से लेकर मुख्यमंत्री तक मिलकर अपने किए गए प्रयासों से अवगत कराया. इसके साथ ही मांग की है कि इसे जल्द से जल्द गार्डन या खेल मैदान बनाया जाए.