भोजन पैकेट में निकला कॉकरोच

भोजन पैकेट में निकला कॉकरोच


गरियाबंद। कोविड-19 अस्पताल में टेंडर के जरिए भर्ती मरीजों को पैकेट के माध्यम से भोजन का वितरण किया जा रहा है। आज लाए गए भोजन में एक मरीज के पैकेट में कॉकरोच निकलने से हड़कम्प मच गया। तत्काल दूसरा भोजन बनवाकर सभी मरीजों को फिर से भोजन के पैकेट का वितरण किया गया।

सीएमएचओ डॉ. नवरतने ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि भोजन सप्लायर को लापरवाही में सुधार करने कई बार नोटिस दिया जा चुका है। आज की घटना पर चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने बताया कि वे उक्त वेन्डर के खाना देने से स्वयं सन्तुष्ट नहीं हैं। आज एक मरीज के भोजन में कॉकरोच निकला, घटना की जानकारी होने पर उन सभी मरीजों को दिए भोजन के पैकेट को नष्ट करने के साथ ही दूसरा भोजन बनवाया गया और उनको वितरित किए गए।  

सीएमएचओ ने बताया कि कोविड 19 अस्पताल के कैम्पस में ही भोजन बनाया जाता है अन्य कोई दूसरा भोजन बनाने कर्मचारी नहीं मिल रहे हैं, जबकि प्रति थाली 230 रुपये टेंडर दिया गया है, ताकि मरीजों को साफ सुथरा भोजन दिया जा सके। इसके बावजूद  इस प्रकार लापरवाही होना चिंताजनक है, जैसे ही कोई दूसरा वेन्डर मिलता है तत्काल उसे हटा दिया जाएगा।