भोपाल में साध्वी प्रज्ञा फिर करेंगी रोड शो, दिखाएंगीं दम

भोपाल में साध्वी प्रज्ञा फिर करेंगी रोड शो, दिखाएंगीं दम

भोपाल
मध्य प्रदेश की बहुचर्चित भोपाल लोकसभा सीट पर राजनीतिक सरगर्मियां अपने चरम पर हैं. एक ओर भोपाल लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह हैं, वहीं दूसरी ओर मालेगांव ब्लास्ट मामले की आरोपी और बीजेपी की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर मैदान में हैं.

9 मई को साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का जनसंपर्क और रोड शो का कार्यक्रम

सुबह 9:00-    मिनाल रेसीडेंसी आगमन एवं जनसंपर्क श्री संजय वर्मा पार्षद
● सुबह 10:00-  चान्दबाड़ी मे आगमन एवं जनसभा

सुबह 10:45 से 11:45 बजे- रोड शो शिवशक्ति नगर से शुरू होकर 80 फीट रोड, टॉप न टाउन, श्री कृष्णा डेरी, चौरसिया मंदिर शिवनगर, यादव शादी हाल, विदिशा रोड मजार से कल्याण नगर, जीनियस स्कूल से पप्पू ठाकुर, भंवर नगर हनुमान मन्दिर प्रताप नगर फेस 2 पर समाप्त होगी.
सुबह 11:45- सभा प्रताप नगर फेस 2
दोपहर 12:45 बजे- पटेल मार्किट भानपुर सभा


दोपहर 01:30 बजे कैलाश नगर सेमरा मे सभा
दोपहर 2:30 बजे- प्रदेश कार्यालय आगमन महिला मोर्चा बैठक, निर्मला सीतारमण के साथ बैठक
दोपहर 3:30-4:30- प्रदेश बीजेपी कार्यालय में भोजन एवं भेंट
शाम 5:30 बजे- मध्य विधानसभा
शाम 7:30 बजे- आनंद नगर सभा शिवराज सिंह चौहान के साथ
शाम 8:30 बजे- विश्व हिंदू महासंघ सहारा सिटी भोपाल बायपास रोड में कार्यक्रम

बताते चलें कि बुधवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भोपाल में मेगा रोड शो किया. इस दौरान उनके साथ मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष राकेश सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा समेत प्रदेश बीजेपी के सभी बड़े नेता मौजूद थे. अमित शाह का रोड शो गाजे-बाजे और गगनभेदी नारों के साथ भोपाल के भवानी चौक से शुरू हुआ. मेगा शो से पहले भवानी चौक पर समर्थकों का हुजूम उमड़ गया. हर तरफ भगवा रंग के झंडे ओर पगड़ी पहने हजारों की संख्या में बीजेपी समर्थक दिखाई दे रहे थे. इस दौरान जमकर नारेबाजी हुई.