मणिकर्णिका... और सुपर 30 के साथ बॉक्स ऑफिस पर कंगना-रितिक की टक्कर

बॉलिवुड की क्वीन कंगना रनौत और ऐक्टर रितिक रोशन के बीच की खींचतान किसी से छिपी नहीं है। दोनों अब फिर से टकराने वाले हैं लेकिन इस बार टक्कर बॉक्स ऑफिस पर होगी। खबर है कि कंगना रनौत कि फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' और रितिक की 'सुपर 30' दोनों 25 जनवरी 2019 को रिलीज होंगी। बता दें कि कंगना और रितिक के बीच पहले से सबकुछ ठीक नहीं है। दोनों के बीच झगड़ा तब शुरू हुआ जब कंगना ने मीडिया के सामने 'सिली एक्स' कहकर रितिक और उनके बीच रिलेशन होने की हिंट दी थी।

उनका विवाद यहां तक बढ़ा कि दोनों को कानून की मदद लेनी पड़ गई। अब दोनों फिल्में गणतंत्र दिवस वाले वीकेंड पर रिलीज होंगी। 'मणिकर्णिका...' के निर्माता कमल जैन ने फिल्म की रिलीज डेट शनिवार को घोषित की। यह फिल्म झांसी की रानी की बहादुरी की कहानी है वहीं रितिक 'सुपर 30' में गणितज्ञ आनंद कुमार के रोल में दिखाई देंगी। आनंद गरीब होनहार बच्चों के इंजिनियर बनने के सपने को साकार करने में मदद करते हैं।