मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसा, दो की मौत

मथुरा
उत्तर प्रदेश मथुरा के सुरीर क्षेत्र में बुधवार को यमुना एक्सप्रेसवे पर खड़े ट्रक को तेज रफ्तार ट्रक द्वारा टक्कर मार देने से दो लोगों की मृत्यु हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि माइलस्टोन 88 के पास एक ट्रक चालक अपने वाहन को रोककर टायर की जांच कर रहा था। इस बीच एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी।
इस हादसे में ट्रक चालक संतोष (41) तथा दूसरे ट्रक का चालक राजेश कुमार (35) की मौके पर ही मृत्यु हो गयी तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भतीर् कराया गया है।