मां बनने के बाद पहली बार टॉप टेन में शामिल हुईं सेरेना विलियम्स, सिमोना हालेप दूसरे नंबर पर पहुंचीं

वाशिंगटन
अमेरिका की महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ताजा टेनिस रैंकिंग में मां बनने के बाद पहली बार टॉप टेन में शामिल हो गई हैं। वो 17 महीने के बाद ये कामयाबी हासिल करने में कामयाब हो पाईं हैं। सितंबर 2017 में मां बनने के बाद वो लगातार टॉप टेन से बाहर थीं। ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा लेने से पहले उनकी विश्व रैंकिंग 16वीं थी। इस टूर्नामेंट में वो अंतिम आठ तक पहुंची थीं और उन्हें पांच स्थान का फायदा हुआ था और वो 11वें नंबर पर पहुंच गई थीं। अब ताजा WTA रैंकिंग में वो एक स्थान का छलांग लगाते हुए 10वें नंबर पर पहुंच गई हैं।
23 बार ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुकीं सेरेना ने वर्ष 2017 में ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था और उसके बाद प्रेगनेंसी की वजह से वो टेनिस के दूर हो गई थीं। उन्होंने उसी वर्ष सितंबर में एक बेटी को जन्म दिया जिसका नाम ओलंपिया है। इसके बाद उन्होंने वर्ष 2018 मार्च में फिर से कोर्ट पर वापसी की। इस वर्ष वो ऑस्ट्रेलियन ओवर के क्वार्टर फाइनल तक पहुंचीं थीं। इसके बाद से अब तक उन्होंने कोई भी मैच नहीं खेला है। सेरेना ने अब तक 23 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं जिसमें सात बार ऑस्ट्रेलियन ओपन, तीन बार फ्रेंच ओपन, सात बार विंबलडन और आठ बार यूएस ओपन शामिल है।
ताजा टेनिस रैंकिंग में रोमानिया की सिमोना हालेप दूसरे नंबर पर आ गई हैं जबकि जापान की नाओमी ओसाका 6970 अंक के साथ पहले नंबर पर हैं। हालेप के इस वक्त कुल 5537 अंक हैं। दसवें नंबर पर मौजूद सेरेना विलियम्स के इस वक्त 3406 अंक हैं।