मायावती का भाजपा पर निशाना, पूछा-नोटबंदी पर पार्टी मांगेगी माफी

मायावती का भाजपा पर निशाना, पूछा-नोटबंदी पर पार्टी मांगेगी माफी

 
लखनऊ

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने नोटबंदी के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए पूछा है कि क्या भाजपा इस मामले में माफी मांगेगी। 

बसपा अध्यक्ष ने नोटबंदी को अपरिपक्व तरीके से थोपा हुआ कदम बताते हुए ट्विटर पर लिखा कि इस आर्थिक इमरजेंसी का कुप्रभाव भले ही धन्नासेठों पर न पड़ा हो लेकिन ग्रामीण इलाके में इसका बहुत खराब असर अभी भी जारी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘‘कामगार बेरोजगार होकर गांव वापस लौटने व मजदूरी करके गुजर बसर करने पर मजबूर हैं।’’  

गौरतलब है कि बसपा अध्यक्ष ने इससे पहले गन्ना किसानों के बकाये और खुद को चौकीदार लिखने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्ययमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा था।