मिशेल स्टार्क ने सबसे कम मैचों में पूरे किये 150 विकेट

नांिटघम
आस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाजी के अगुआ मिशेल स्टार्क एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम मैचों में 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गये हैं। स्टार्क ने आस्ट्रेलिया की गुरुवार को ब्रिस्टल में वेस्टइंडीज पर 15 रन की जीत की दौरान यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने 44 रन देकर पांच विकेट लिये। स्टार्क का यह 77वां वनडे मैच था और उन्होंने सबसे तेज 150 विकेट हासिल करने के मामले में पाकिस्तान के सकलैन मुश्ताक का रिकार्ड तोड़ा जिन्होंने 78 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी। न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्टर् 81 मैची इस सूची में तीसरे, आस्ट्रेलिया के ब्रेट लीर् 82ी चौथे और श्रीलंका के अजंता मेंडिसर् 84ी पांचवें स्थान पर हैं।