मुख्यमंत्री निवास में पांच जुलाई को ’जनदर्शन’ नहीं होगा

रायपुर 
विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के रायपुर निवास में गुरूवार पांच जुलाई को ’जनदर्शन’ कार्यक्रम नहीं होगा। मुख्यमंत्री सत्र के दौरान विधानसभा से संबंधित शासकीय काम-काज में व्यस्त रहेंगे। इस वजह से पांच जुलाई को उनका जनदर्शन स्थगित रहेगा। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार दो जुलाई से शुरू हो गया है, जो छह जुलाई तक चलेगा।