मुख्यमंत्री योगी की कैबिनेट बैठक में ये 7 अहम प्रस्ताव हुए पास

लखनऊ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अपने मंत्रिमंडल के साथ बैठक की। इस बैठक में 7 प्रस्तावों पर मुहर लगी, जिसमें कुंभ मेले से जुड़े निर्माण का बजट पास कर दिया गया है। 

बैठक में ये 7 अहम प्रस्ताव हुए पास:-
-चिकित्सा शिक्षा विभाग में बजट को मंजूरी।
-विभागीय 256. 15 करोड़ के बजट पास।
-पीजीआई में लीवर ट्रांसप्लांट का भवन बनेगा।
-मिर्जापुर मेडिकल कॉलेज के बजट को मंजूरी।
-कुंभ मेले से जुड़े निर्माण का बजट पास।
-मैनपुरी मे सैनिक स्कूल के निर्माण को मंजूरी।
-केंद्र सरकार की पेयजल योजना बुंदेलखंड एवं विंध्याचल क्षेत्र के लिए है, जिसके लिए कंसल्टेंट के चयन का प्रस्ताव आज कैबिनेट बैठक में पास हुआ।

इस दौरान सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि 28-29 जुलाई को लखनऊ में प्रधानमंत्री मोदी दौरे पर आएंगे, जिसके लिए उचित व्यवस्था की जा रही है। उनके आने की लगभग सारी तैयारियां हो चुकी हैं। जिलों के प्रभारी मंत्रियों को प्रधान मंत्री के दौरे को ले कर दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।