मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 28 जुलाई को भाण्डेर आयेंगे
दतिया
मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र व जिला प्रभारी मंत्री श्रीमती माया सिंह ने भाण्डेर पहुंचकर मुख्मयंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के आगमन की तैयारियां देखी। ज्ञातव्य है कि मुख्मयंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जन आर्शीवाद यात्रा के दौरान 28 जुलाई को भाण्डेर पहुंचेगे जहां पर मंडी प्रांगण में विशाल जन समुदाय को संबोधित करेंगे। इसके बाद मुख्मयंत्री श्री चौहान लहार की ओर बड़ेंगे यात्रा के दौरान देवरा, बड़ेरा, पण्ड़ोखर, सोहन, दबोह तथा अन्य भिण्ड़ के गांव होते हुए 3.45 बजे सेवढ़ा पहुंचेगे। सेवढ़ा में मंच सभा होगी जहां से आप मंगरौल, मौह आदि स्थानों पर रथ सभा करेंगे। इसके उपरांत आप भिण्ड़ क्षेत्र में प्रस्थान करेंगे।
मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र द्वारा जिला प्रभारी मंत्री श्रीमती माया सिंह के साथ भाण्डेर में सभा स्थल, हैलीपेड़ आदि का मौके पर जाकर निरीक्षण किया और अधिकारियों से जानकारी ली। इस दौरान विधायक भाण्डेर क्षेत्र श्री घनश्याम पिरौनिया, सेवढ़ा श्री प्रदीप अग्रवाल, कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह रावत, पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण उपस्थित रहे।