मूसलाधार बारिश से निपटने नगर निगम की टीम 24 घंटे फील्ड पर तैनात

मूसलाधार बारिश से निपटने नगर निगम की टीम 24 घंटे फील्ड पर तैनात

रायपुर
मूसलाधार बारिश से उत्पन्न स्थितियों से निपटने नगर निगम की पूरी टीम लगातार निगरानी कर रही है। महापौर श्री प्रमोद दुबे ने नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों से की जा रही कार्यवाही की विस्तार से जानकारी ली एवं जल भराव की स्थिति में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। नगर निगम ने जल भराव व अन्य सहायता के लिए बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है, जिसके हेल्पलाइन नं. 101, 9109953001, 9109953002 पर संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते है।

नगर निगम कमिश्नर शिव अनंत तायल ने सभी जोन में बाढ़ नियंत्रण टीम के अलावा निदान संबंधीविशेष दल गठित कर स्वच्छता व राजस्व अमले को भी तैनात किया है, जो 24 घंटे अपने क्षेत्र की निगरानी करेगी। नगरीय क्षेत्र में जलभराव की स्थिति ना हो इसके लिए मैदानी टीम कल पूरी रात अपने क्षेत्र को सघन निगरानी में रखा था। शहर के कुछ स्थानों को छोड़कर बड़े जलभराव की स्थिति निर्मित नहीं हुई है।

कमिश्नर श्री तायल के निर्देश पर अपर आयुक्त श्री पुलक भट्टाचार्य, लोकेश्वर साहू व सभी जोन कमिश्नर लगातार निरीक्षण कर संबंधित सूचनाओं व शिकायतों के निराकरण में लगे हुए हैं। स्वच्छता की पूरी टीम के साथ राजस्व अमले को भी विभिन्न पालियों में 24 घंटे तैनात किया गया है। तेज व लगातार बारिश से निचले इलाकों के कुछ क्षेत्र में जलभराव की स्थिति निर्मित हुई थी, जिसे बाढ़ नियंत्रक टीम ने दूर कर दिया है। जोन 1 के वार्ड 8 की निचली बस्ती संजय नगर क्षेत्र में पिछले कई वर्षां से जलभराव की स्थिति बनती रही है, इनके विस्थापन के लिए नगर निगम प्रयासरत है और इस क्षेत्र के निवासियों को विस्थापन हेतु विकल्प भी सुझाए हैं।  जोन 2 में अनुपम नगर, नई फ्लाई ओवर के पास, सड्डू, मोवा के निचले क्षेत्र, जोन 3 के आनंद नगर, अवंति विहार, कविता नगर, अनुव्रत नाले, भावे नगर जहां कई वर्षों से बड़े जलभराव की स्थिति निर्मित होती थी, इस बारिश में नाले-नालियों की लगातार सफाई होने से पानी नाले के भीतर ही बहता रहा। जोन 5 के देव नगरी, जोन 6 के मलसाय तालाब, परशुराम नगर, जोन 8 के हर्षित नगर, आयुर्वेदिक कॉलेज, में आंशिक जलभराव की स्थिति बनी, जिसे टीम ने क्लीयर कर दिया था। परशुराम नगर में पानी खाली करने पंप की मदद ली गई।