मोहलाई के जंगल में जहरीला पानी पीने से 12 हिरणों की मौत

मोहलाई के जंगल में जहरीला पानी पीने से 12 हिरणों की मौत

धमतरी
 मुरुम खदान में भरे पानी पर किसी ने कीटनाशक डाल दिया था। जंगल किनारे स्थित खदान में भरे इस पानी को पीने से बारह हिरणों की मौत ही गई है। मामले की जांच में वन विभाग जुट गया है।

मिली जानकारी के अनुसार धमतरी जिले के नगरी ब्लाक अंतर्गत आने वाले ग्राम मोहलाई में एक ठेकेदार मुरुम खदान का संचालन कर रहा है। वहां बारिश से पानी भरा हुआ था।

कुछ असामाजिक तत्वों ने पानी में कीटनाशक मिला दिया था। 7 जून की रात जब गर्मी से व्याकुल हिरण प्यास बुझाने जंगल से लगे मुरुम खदान में भरे पानी को पिया, तो 12 हिरण मर गया। बहरहाल वन विभाग घटना की जांच में जुट गया है। खदान का संचालन कौन कर रहा था, और किसने पानी में जहर मिलाया है, इस बात की जांच की जा रही है।