यह बहुत मुश्किल मैच था: नेमार 

समारा
ब्राजील ने भले ही मैक्सिको को 2-0 से हराकर विश्व कप क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी लेकिन उसके स्टार स्ट्राइकर नेमार ने इसे बेहद कड़ा मैच करार दिया। नेमार ने कहा कि यह बेहद कठिन मैच था। हम अपने प्रतिद्वंद्वी के क्षमता से वाकिफ थे। उन्होंने कहा कि मैं अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हूं लेकिन यह टीम की जीत है।