रक्षाबंधन के लिए बेस्ट हैं यें ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन्स

रक्षाबंधन के लिए बेस्ट हैं यें ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन्स

रक्षाबंधन के त्योहार में बहनें प्यारे भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और भाई की लंबी उम्र की दुआ मांगती हैं। लेकिन इस दौरान अगर बहनों के हाथ खाली हों तो वो भी अच्छे नहीं लगते। लिहाजा सावन का मौका होने की वजह से बड़ी संख्या में बहनें रक्षाबंधन के मौके पर भी हाथों में मेहंदी लगवाती हैं। वैसे भी रक्षाबंधन के त्योहार के दिन हाथों में मेहंदी लगाना बेहद शुभ माना जाता है।

एक दिन पहले लगवाती हैं मेहंदी
इन दिनों बाजारों में भी राखी के लिये मेहंदी डिजाइन की स्‍पेशल डिमांड देखने को मिल रही है। मार्केट में मेहंदी लगाने वालों की मानें तो ज्यादातर लड़कियां रक्षाबंधन के त्योहार से ठीक एक दिन पहले हाथों में मेहंदी लगवाना पसंद करती हैं ताकि राखी वाले दिन मेहंदी का गहरा और बेहतरीन रंग देखने को मिले। अगर आप थोड़ी बहुत भी आर्टिस्टिक हैं तो खुद से ही घर पर अपने हाथों पर मेहंदी लगा सकती हैं।

फ्लोरल मेहंदी डिजाइन
जिस तरह कपड़ों में इन दिनों फ्लोरल प्रिंट सबसे ज्यादा ट्रेंड में ही ठीक उसी तरह मेहंदी में भी इन दिनों फ्लोरल मेहंदी डिजाइन सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है। इस डिजाइन में हाथों पर फूलों के डिजाइन के साथ-साथ अलग-अलग तरह से एक्सपेरिमेंट कर मेहंदी लगायी जाती है और यह देखने में बेहद खूबसूरत लगती है।

ऐरबिक मेहंदी डिजाइन
ऐरबिक डिजाइन मेहंदी काफी पॉप्युलर है। ये पूरे हाथ में भरी हुई मेहंदी नहीं होती बल्कि इसमें सिर्फ एक पतली बेल बनायी जाती है जो हथेली से लेकर एक उंगली तक होती है। ऐरबिक डिजाइन में कई बार फूल-पत्ती नहीं बल्कि कथा-कहानी के डिजाइन बनवाए जाते हैं।

हाथ में भरी हुई मेहंदी
मेहंदी का यह स्टाइल आम तौर पर दुल्हन अधिक पसंद करती हैं। इसमें पूरे हाथ और पैर में मेहंदी लगवाई जाती है। शुभ संदेश के साथ कभी इनमें राजा-रानी तो कभी दूल्हा-दुल्हन और बाराती का चित्र मेहंदी के जरिए हाथ पर उकेरा जाता है। लेकिन अगर आप चाहें तो रक्षा बंधन के मौके पर भी अपने हाथों में ये भरी-भरी हेवी मेहंदी लगवा सकती हैं।