रश्मी घोष कलर्स के महाकाली धारावाहिक में मनसा देवी का किरदार निभाएंगी

भारत की अपेक्षाकृत कम जाने वाली कहानियों को सामने लाने वाला, कलर्स का मैगनम ओपस “महाकाली – अंत ही आरंभ है” अपने आगामी एपीसोड में मनसा देवी की गाथा का ताना-बाना बुनेगा। इस किरदार का चित्रण करने के लिए खूबसूरत और रागात्मिक सुदंरी, रश्मी घोष को लाया गया है।
हिंदू पौराणिक कथाओं में मनसा देवी “नाग देवी” भी कहलाती हैं और उर्वरता एवं समृद्धि के लिए उनकी पूजा की जाती है। आह्वान किए जाने पर अपने कठोर स्वकभाव के लिए विख्यामत, वह उनके प्रति अत्यकधिक दयालु हैं जो सच में उन्हें समर्पित हैं। यह माना जाता है कि मनसा देवी वो देवी हैं
जो पृथ्वीय पर सभी सांपों को नियंत्रित करती हैं और उनकी पूरा करके सांप के दंश का इलाज किया जा सकता है।
स्पसष्ट है, रश्मी घोष को लगता है कि सांप उनके लिए भाग्यदशाली हैं क्योंऔकि यह उनके लिए काम करने का तीसरा मौका है जहां वह एक सांप के किरदार के साथ प्रेमपूर्ण ढंग से व्यंवहार कर रही हैं। उन्होंाने महाकाली – शो देखा भी है और इसके कन्टें ट की उत्सारही प्रशंसक हैं। इसी कारण से उन्हों ने इसके लिए हां भरने का फैसला किया। मनसा देवी के रूप में अपने किरदार के बारे में, रश्मी घोष का कहना था, “कलर्स का महाकाली – अंत ही आरंभ है टेलीविजन पर बहुत ही लोकप्रिय पौराणिक धारावाहिक रहा है और इस शो का हिस्सास बनकर मुझे काफी खुशी हो रही है। टीम ने मेरी एपीयरेंस की बारीकियों पर खूब ध्याोन दिया है, जिसके फलस्वहरूप इस किरदार को अत्य धिक दमदार और आकर्षक आभामंडल मिला है। जब दर्शक मुझे इस शो में मनसा देवी का किरदार निभाते हुए देखेंगे तब मुझे उनके फीडबैक का बेताबी से इंतजार रहेगा।”
इस धारावाहिक में, दर्शकों को मनसा का मनसा देवी बनने का सफर और उनके माता-पिता, महादेव और महाकाली के साथ उनका जटिल संबंध देखने को मिलेगा।
और ज्याादा जानने के लिए, देखना मत भूलियेगा महाकाली – अंत ही आरंभ है, हर शानिवार और रविवार को शाम 7.00 बजे, केवल कलर्स पर!