राजस्थान: चुनाव से पहले राजे सरकार का लोकतंत्र सेनानियों को तोहफा
![](http://wordpress-363015-1129831.cloudwaysapps.com/wp-content/uploads/2018/07/raj-1.jpeg)
जयपुर
चुनाव नजदीक आते ही राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने घोषणाओं की झड़ी लगा दी है. दरअसल, राज्य सरकार की ओर से लोकतंत्र सेनानियों का पेंशन बढ़ाने का एलान किया गया है. इसके मुताबिक राजस्थान में लोकतंत्र सेनानियों का पेंशन 12 हजार प्रति माह से बढ़ाकर 20 हजार प्रति माह कर दिया गया है .
इससे पहले ही वसुंधरा सरकार ने आपातकाल के दौरान जेल में बंद मीसा बंदियों का नाम बदलकर लोकतंत्र सेनानी कर दिया था. इन लोकतंत्र सेनानियों का मेडिकल बिल भी 2 हजार प्रति माह से बढ़ाकर 4 हजार तक कर दिया गया है. यही नहीं, अब राजस्थान रोडवेज की बसों में लोकतंत्र सेनानी मुफ्त में यात्रा भी कर सकेंगे.
वसुंधरा राजे ने कहा कि यह घोषणा आपातकाल की बरसी पर 26 जून को होनी थी लेकिन किसी वजह से नहीं हो सकी लेकिन इसे अब की जा रही है. उन्होंने कहा कि इसे तत्काल लागू किया जाए इसमें देरी नही होनी चाहिए.
ये है राजे सरकार का मकसद
इस बार राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी चाहती है कि लोकतांत्र सेनानी के नाम पर बुजुर्गों की एक ऐसी फौज खड़ी हो जो लोगों को कांग्रेस के आपातकाल के दौरान की ज्यादतियों के बारे में बताए. इस घोषणा के साथ ही बीजेपी उन सभी लोकतंत्र सेनानियों के घर तक पहुंचेगी और एक तरह से लोकतंत्र को सुरक्षित रखने के नाम पर चुनाव में उनका उपयोग किया जाएगा. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले इस तरह की घोषणाओं को चुनावी घोषणा माना जा रहा है. बहरहाल, इसका फायदा राजे सरकार को कितना मिलेगा ये तो चुनाव के नतीजे ही बताएंगे.