राज्यमंत्री गिर्राज डण्डोतिया ने दो ग्राम पंचायतों में 15-15 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाली सड़कों का किया भूमिपूजन

मुरैना
प्रदेश के राज्यमंत्री गिर्राज डण्डोतिया ने कहा कि प्रदेश सरकार गरीबों का भला सोचती है, लोंगो को जनसुविधायें आसानी से मुहैया हो सके और उन्हें दैनिक कार्य करने के लिये सुगम सड़कों की सुविधा मिले। इसके लिये गांव-गांव सड़कों से जोड़े जा रहे है। जिसके तहत आज रविवार को मुरैना विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत 30 लाख रूपये की लागत से सड़कों का भूमिपूजन किया जा रहा है। इन सड़कों के बन जाने से किसानों को अपनी उपज मंडी तक बेचने के लिये असुविधा नहीं होगी। इस अवसर पर जनपद सदस्य हमीर सिंह पटेल, महेन्द्र सिंह, मेवाराम, एपीओ जनपद राघवेन्द्र तोमर, एई विनोद दुबे, काजीबसई के सरपंच सहित अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थे।
राज्यमंत्री गिर्राज डण्डोतिया ने मुरैना जनपद के अन्तर्गत ग्राम पंचायत नगरा में मेन रोड़ से पंजाब सिंह के पुरा तक 15 लाख रूपये की लागत से 1 किलोमीटर लंबी, ग्राम पंचायत डोंगरपुर लोधा में जगदेब बाबा से घुरघान की ओर तक महेश शर्मा के घर से रामकरन के खेत तक 15 लाख रूपये की लागत से 1 किलोमीटर लंबी रोड़ का भूमि पूजन किया। राज्यमंत्री डण्डोतिया ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा निर्माण विकास कार्य इसी प्रकार तेजी से आगे चलते रहेंगे। एक भी गांव विकास कार्य से अछूता नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि इस वक्त प्रदेश सरकार और प्रशासनिक अधिकारी कोरोनो की जंग से लड़ रहे है। कोरोना की लड़ाई में हम सबको सहयोग करने की जरूरत है। सोशल डिस्टेंसिग का पालन अवश्य करें तभी कोरोना की चैन टूट सकेगी।