राठौड़ का कपिल सिब्बल को जवाब- एयरस्ट्राइक का सबूत चाहिए तो बालाकोट जा कर चेक कर लें

राठौड़ का कपिल सिब्बल को जवाब- एयरस्ट्राइक का सबूत चाहिए तो बालाकोट जा कर चेक कर लें

नई दिल्ली
भारतीय वायुसेना के द्वारा पाकिस्तान की सरजमीं में घुसकर की गई एयर स्ट्राइक पर राजनीतिक बवाल अब भी जारी है. विपक्षी पार्टियों के कई नेता इस स्ट्राइक के सबूत मांग रहे हैं तो सत्ताधारी दल भाजपा उन पर ही सवाल खड़े कर रही है. सोमवार को किए गए कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल के ट्वीट का जवाब अब केंद्र सरकार में मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने दिया है. राठौर ने लिखा कि अगर आपको स्ट्राइक के सबूत चाहिए तो बालाकोट चले जाइए.

राज्यवर्धन सिंह राठौर ने लिखा, ‘कपिल सिब्बल जी, आप हमारी इंटेलिजेंस एजेंसियों से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मीडिया पर भरोसा कर रहे हैं? जब आपने लिखा कि एयरस्ट्राइक में कोई नुकसान नहीं हुआ तो आप काफी खुश नज़र आ रहे हैं? और सर, ईवीएम के खिलाफ सबूत इकट्ठा करने के लिए आप लंदन चले गए थे, क्या आप इन सबूतों के लिए बालाकोट जाएंगे.’

कपिल सिब्बल ने क्या किया था ट्वीट

आपको बता दें कि सोमवार को कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने एक ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था कि मोदी जी, दुनिया की कई बड़ी मीडिया कंपनियां इस बात को कह रही हैं कि बालाकोट में कोई आतंकी नहीं मारा गया है. क्या ये सभी पाकिस्तान समर्थक हैं? क्या आप आतंकवाद का भी राजनीतिकरण कर रहे हैं.

कई नेताओं ने पूछा है सवाल

ना सिर्फ कपिल सिब्बल बल्कि कांग्रेस के मनीष तिवारी, दिग्विजय सिंह ने भी एयरस्ट्राइक को लेकर सवाल पूछे थे. दिग्विजय सिंह ने कहा था कि जिस तरह अमेरिका ने ओसामा बिन लादेन को मारने के सबूत सामने रखे थे, उसी तरह भारत सरकार को बालाकोट में की गई एयरस्ट्राइक के सबूतों को सामने रखना चाहिए.

प्रधानमंत्री ने दिया था विपक्ष को जवाब

विपक्ष के द्वारा लगातार उठ रहे सवालों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि देश में कुछ लोग ऐसे बयान दे रहे हैं, जिनकी हेडलाइन्स पाकिस्तान के न्यूज़ चैनल और अखबारों में बन रही है. उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक-एयर स्ट्राइक पर सवाल खड़ा कर ये लोग देश की सेना पर सवाल खड़ा कर रहे हैं और उनके मनोबल को गिराने का काम कर रहे हैं.

अमित शाह ने किया था दावा- एयरस्ट्राइक में 250 मारे

आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने अहमदाबाद में एक रैली के दौरान एयर स्ट्राइक को लेकर दावा किया था. उन्होंने कहा था कि भारत की वायुसेना के द्वारा की गई एयर स्ट्राइक में 250 से अधिक आतंकी मारे गए थे. जिसके बाद से ही विपक्ष के कई नेताओं ने सवाल किया कि जब सेना नंबर नहीं बता रही तो बीजेपी अध्यक्ष कैसे बता रहे हैं.

वायुसेना ने कहा था – हम लाशें नहीं गिनते

इस पूरे विवाद के बीच सोमवार को वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने भी बालाकोट में की गई एयर स्ट्राइक के बारे में बयान दिया. उन्होंने कहा कि वायुसेना को जो टारगेट मिला था, उसे पूरी तरह से नष्ट किया गया है. वायुसेना का काम सिर्फ टारगेट को हिट करना है, वहां कितने मरे या कितनी लाशें हैं ये गिनना नहीं है.