रामकृष्ण कुसमारिया को नहीं मना पाई भाजपा, शिवराज के वित्त मंत्री के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव

रामकृष्ण कुसमारिया को नहीं मना पाई भाजपा, शिवराज के वित्त मंत्री के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव

भोपाल
 मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज नाम वापसी का अंतिम दिन था। नाम वापसी का समय पूरा होने के बाद भी भाजपा अपने कई दिग्गज नेताओं को समाने में सफल नहीं हो पाई है। वहीं, कांग्रेस में भी कई नेताओं ने अपना नाम वापस नहीं लिया। भाजपा के दिग्गज नेता और पांच बार के सांसद रामकृष्ण कुसमारिया को मनाने में भाजपा सफल नहीं रही। कुसमारिया ने आश्वासन दिया था उसके बाद भी उन्होंने अपना नाम वापस नहीं लिया है। कुसमारिया दमोह और पथरिया विधानसभा चुनाव से निर्दलीय मैदान में हैं। वह राजनगर विधानसभा सीट से टिकट मांग रहे थे पर पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया। वहीं, भोपाल की हुजूर विधानसभा सीट से टिकट नहीं मिलने से नाराज पूर्व विधायक जिनेन्द्र डागा ने अपना नामांकन फार्म वापस ले लिया है। बताया जा रहा है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान के आश्वसन के बाद डागा माने और अपना नामांकन वापस लिया है।


वहीं, ग्वालियर की पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता को भी मनाने में भाजपा सफल नहीं हो पाई है। समीक्षा गुप्ता ग्वालियर दक्षिण से टिकट मांग रहीं थी पर पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाया। जिसके बाद उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन किया था। उन्हें मनाने के लिए भाजपा के कई दिग्गज नेताओं ने संपर्क किया था। वहीं, विदिशा जिल की शमशाबाद विधानसभा सीट से पूर्व वित्त मंत्री राघवजी ने अपना नामांकन वापस ले लिया है । राघवजी अपनी बेटी ज्योति शाह के लिए भाजपा से टिकट मांग रहे थे पर भाजपा ने टिकट नहीं दिया। जिसके बाद पूर्व वित्त मंत्री राघवजी ने विदिशा जिले की शमशाबाद विधानसभा सीट से सपाक्स पार्टी के प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया था। वहीं, टीकमगढ़ जिले में भाजपा और कांग्रेस ने अपने-अपने बागियों को मनाने में सफलता पाई है।

 

कई नेताओं ने वापस लिया नामांकन:

कटनी जिले के विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी संजय कुमार गुप्ता ने अपना नामांकन वापस लिया है।
सागर जिले के भाजपा के बागी मुकेश जैन ढाना, विद्या भूषण तिवारी समेत चार उम्मीदवारों ने लिए नाम वापस लिए हैं। 
मुड़वारा विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी तुलसीराम रजक ने लिया नाम वापस। 
बड़ामलहरा विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मनोज यादव ने नामांकन वापस लिया।
छतरपुर से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी केके चतुर्वेदी ने नामांकन वापस लिया।
राजनगर विधानसभा क्षेत्र से डॉ. घासीराम पटेल का फार्म रिजेक्ट।
राजनगर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अजय मिश्रा का फार्म रिजेक्ट।
पृथ्वीपुर से भाजपा के जिला महामंत्री अनिल पाण्डे ने लिया नामांकन वापस लिया है।
देवरी विधानसभा से अरविंद दिक्षित निर्दलीय प्रत्याशी ने लिया फॉर्म वापस।
पूर्व वित्त मंत्री राघवजी ने शमशाबाद विधानसभा सीट अपना नामांकन वापस लिया।