रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर मतदान केन्द्रों का भ्रमण करें: सीईओ एस.जयवर्धन
बलौदा बाजार-भाटापारा
संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री जे.पी.पाठक के निर्देशानुसार जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस.जयवर्धन ने विधानसभा निर्वाचन-2018 राजस्व विभाग, नगरीय निकाय तथा जनपद पंचायत विभागों आवेदनों का समीक्षा किया। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस.जयवर्धन ने जिले के 1241 मतदान केन्द्रों के 20 प्रतिशत मतदान केन्द्रों में विधानसभा के रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर भ्रमण कर मतदान केन्द्रों के अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराने एवं नगरीय निकाय के अंतर्गत 134 मतदान केन्द्रों में शत-प्रतिशत रैम्प की व्यवस्था होने का प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। मतदान जागरूकता शिविर में मतदान से संबंधित फ्लैक्स एवं बैनर लगाकर ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीटी मशीन का प्रदर्शित करते हुए मास्टर ट्रेनर आमजनों को मतदान की प्रक्रिया से अवगत कराने के निर्देश दिए।
जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस.जयवर्धन ने कहा कि भारत निर्वाचन एवं राज्य आयोग के निर्देशानुसार जागरूकता अभियान के दौरान स्कूल के विद्यार्थियों को शामिल न करें। मतदाता जागरूकता अभियान में 18 वर्ष के युवक-युवतियों को शामिल करते हुए नगरीय निकाय एवं जनपद पंचायत स्तर में मतदान की जागरूकता के लिए नुक्कड़, नाटक, चित्रकला का भी आयोजन करें। उन्होंने विधानसभा निर्वाचन के गाईड लाईन के अनुसार सभी मतदान केन्द्रों में बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सचिन भूतड़ा ने मतदाता सूची से संबंधित कार्यों के प्रगति के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग आफिसरों को निर्वाचन से संबंधित कार्यो को आयोग के निर्देशानुसार समय-सीमा में पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया।
राजव
जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस.जयवर्धन ने राजव विभाग के समीक्षा के दौरान लोक सेवा केन्द्र के अंतर्गत जाति प्रमाण-पत्र, मूल निवास प्रमाण-पत्र, निर्धारित समय में पूर्ण करने, समय-सीमा से संबंधित सभी राजस्व आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि आगामी बैठक में कलेक्टर द्वारा विस्तारपूर्वक समीक्षा ली जाएगी। इसी तरह नगरीय निकाय के समीक्षा करते हुए लंबित कार्यों को निर्धारित समय में पूर्ण करने, जनपद पंचायत के स्वीकृत कार्यों का टीएस मंगाकर शीघ्र अग्रिम कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा महत्वाकांक्षी योजना स्काई योजना 3 अक्टूबर तक शिविर लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिले में 487 गांवों में 373 शिविरों के माध्यम से अब तक 41810 स्मार्ट मोबाईल फोन पात्र हितग्राहियों को वितरित किया गया है। उन्होंने स्काई योजना से लाभान्वित हुए हितग्राहियों को स्मार्ट मोबाईल के माध्यम से परिवार के किसी सदस्य से मोबाईल से वार्तालाप कराएं ताकि हितग्राहियों का मोबाईल सक्रिय होने की जानकारी मिलेगी। उन्होंने विभिन्न विभागों के अनुकंपा नियुक्ति के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी को नियमानुसार कार्यवाही कर प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय को तत्काल भेजने के निर्देश दिए। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सचिन भूतड़ा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भाटापारा श्री अरविन्द पाण्डे, सिमगा श्री मनोज कोसरिया, कसडोल श्री प्रकाश सिंह राजपूत, बिलाईगढ़ श्री के.एल.सोरी, डूडा अधिकारी सुश्री शीतल चंद्राकर, जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी बलौदा बाजार श्री सी.पी.मनहर, भाटापारा श्री बी.पी.नायक, सिमगा श्री रवि शर्मा, पलारी डॉ.एस.के.एस.परमार, कसडोल श्री एम.चन्द्रशेखर, बिलाईगढ़ श्री संदीप ठाकुर, सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपस्थित थे।
bhavtarini.com@gmail.com 
