रिश्वत लेते अधिकारी गिरफ्तार

रिश्वत लेते अधिकारी गिरफ्तार

शहडोल
मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में आज लोकायुक्त की टीम ने एक अधिकारी को 30 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। रीवा लोकायुक्त ने ब्लाक समन्वयक पुष्पेन्द्र तिवारी को 30 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। ग्राम पंचायत बरगवां के उपसरपंच सन्तोष टण्डन के शिकायत पर यह कार्यवाही की गई। आरोपी ने पंचायत के निर्माण कार्यो के बिल स्वीकृत करने के एवज में राशि माँगी गयी थी।