रेल पटरी में दरार, कीमैन की सतर्कता से हादसा टला

बिलासपुर
रेलवे स्टेशन पर कीमैन की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार सुबह करीब सात बजकर पांच मिनट पर रेलवे पटरी में दरार नजर आई। यह पटरी डी-रेल स्विच ( DS ) पॉइंट नंबर 202 A पर है।
कीमैन अश्वनी पठारी ने कार्य के दौरान दरार देखी तो उसके होश उड़ गए, क्योंकि उसी ट्रैक पर हावड़ा से मुंबई रूट की सभी यात्री ट्रेन नागपुर व मुंबई के लिए रवाना होती थी।
इसके बाद कीमैन ने यह जानकारी तुरंत अधिकारियों तथा आरआरआई को दी। जिस जगह में रेल पटरी में फैक्चर हुआ था वहां रेल बदली करने के अलावा किसी भी प्रकार का अन्य विकल्प नहीं था।
इसकी वजह से उस लाइन पर 9 बजे तक रेल का यातायात पूरी तरीके से बाधित रहा। इस दौरान कर्मचारियों ने युद्ध स्तर पर कार्य कर स्विच रेल को बदला। उसके बाद हावड़ा मुंबई रूट की गाड़ियों का परिचालन सामान्य हुआ।