लगातार 5वें दिन नहीं चढ़ी पेट्रोल डीजल की कीमतें

नई दिल्ली
वैश्विक अर्थव्यवस्था (Global Economy) में अभी भी पहले की तरह से आर्थिक गतिविधियां (Economic Activities) शुरू नहीं हुई है। इसके कारण अंतर्राष्ट्रीय ईंधन बाजार (Global Fuel market) में इन दिनों सुस्ती ही छायी हुई है। अमेरिकी बाजार (US Market) में लिवाली निकलने की खबरों के बाद भी कल कारोबार की समाप्ति पर यह 0.11 डॉलर बढ़ कर बंद हुआ। इस बीच, आज लगातार 5वें दिन घरेलू बाजार (Domestic Market) में पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Price) में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। इससे छह दिन पहले ही, कुछ शहरों में पेट्रोल या डीजल की कीमत में मामूली कुछ पैसे की फेरबदल भी हुई है।
पिछले सप्ताह भी 5 दिन नहीं बढ़ी थी कीमतें
पिछले सप्ताह के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो सरकारी तेल कंपनियों (Government oil companies) ने लगातार 4 दिनों (28 जुलाई से 31 जुलाई) तक पेट्रोल (Petrol Price stable) और डीजल की कीमतों (Diesel Price) की कीमतों को जस का तस छोड़ दिया था। लेकिन, उसके बाद बीते शनिवार को कुछ शहरों में दोनों ईंधनों की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी की। जैसे, कोलकाता में डीजल प्रति लीटर एक पैसा महंगा कर दिया गया। नोएडा में पेट्रोल जहां 6 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ तो डीजल 4 पैसे। रांची में सिर्फ पेट्रोल 1 पैसा प्रति लीटर महंगा हुआ था। बेंगलुरू में पेट्रोल 7 पैसे महंगा हुआ जबकि, चंडीगढ़ में दोनों ईंधन 3-3 पैसे महंगा हुआ था। लखनऊ में पेट्रोल 6 पैसे जबकि डीजल 1 पैसा महंगा हुआ था।
पिछले महीने सिर्फ डीजल ही हुआ है महंगा
पिछले महीने देखा जाए तो सरकारी तेल कंपनियों ने सिर्फ डीजल का दाम ही बढ़ाया। बीते जुलाई के दौरान 10 किस्तों में जो डीजल के दाम बढ़ाए गए। उससे डीजल 1.60 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। पेट्रोल की बात करें तो इसमें उस महीने इसकी कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी।