लघु कृषक नीरज रघुवंशी ने पकड़ी समृद्धि की राह

भोपाल
छिन्दवाड़ा जिले के किसान नीरज रघुवंशी को अब जिंदगी आसान लगने लगी है। पहले किसी तरह गुजर-बसर करने वाले लघु कृषक नीरज कस्टम हायरिंग सेन्टर योजना की मदद के समृद्धि की राह पर चल पड़े हैं। नीरज ने निकटवर्ती 15 गाँव के किसानों को ट्रैक्टर, ट्राली, रोटावेयर आदि किराए पर देकर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बना लिया है।
कस्टम हायरिंग सेंटर शुरू करने में नीरज को लगभग 22 लाख रूपये खर्च करना पड़े। इस राशि में 10 लाख रूपये उसे योजना में बतौर अनुदान मिले। नीरज ने मशीनों के मेंटेनेन्स के साथ बैंक ऋण उतारते हुए करीब ढाई लाख रूपये सालाना आय का निश्चित प्रबंध कर लिया है।