लड़की के पिता ने कहा- 'घर आओ और मरकर दिखाओ', लड़के ने मारी खुद को गोली

भोपाल
राजधानी के शिवाजी नगर इलाके में मंगलवार रात सवा नौ बजे के करीब जल संसाधन विभाग के एक अफसर के घर में घुसकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के एक नेता ने खुद की कनपटी पर गोली मार ली। अफसर की बेटी और युवक 12 साल से एक दूसरे से प्रेम करते थे।

दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन युवती के पिता तैयार नहीं थे। युवक आज भी शादी की बात करने ही युवती के घर पहुंचा था। इस दौरान हल्की कहासुनी के बाद ही युवक ने युवती व उसके पिता के सामने देशी पिस्टल निकाली और कनपटी पर खुद को गोली मार ली।

घटना से ठीक पहले युवक ने अपनी फेसबुक पर लड़की से उसके रिश्तों को लेकर काफी बड़ी पोस्ट भी लिखी। जिसे पढ़कर लगता है कि युवक शादी को लेकर फैसले की नीयत से ही युवती के घर पहुंचा था। गोली लगते ही युवक मौके पर ही गिर गया। खून से लथपथ हालत में उसे पास के ही निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

घटना स्थल पर मौजूद व आसपास रहने वाले लोगों के अनुसार 27 वर्षीय अतुल लोखंडे भारतीय जनता युवा मोर्चा का भोपाल के अरेरा मंडल का उपाध्यक्ष है। रात करीब सवा नौ बजे वह अपने मामा के साथ आल्टो कार से शिवाजी नगर स्थित घटना स्थल पर पहुंचा। जहां उसने लड़की के घर के दरवाजे पर ही उसके पिता से शादी को लेकर बात की, इस दौरान लड़की भी मौजूद थी।

बातचीत में हल्की नोकझोक हुई, युवती के पिता ने शादी से इनकार कर दिया। यह सुनते ही युवक ने कमर से देशी पिस्टल निकालकर खुद को कनपटी में गोली मार ली। गोली लगते ही अतुल मौके पर ही लहुलुहान होकर गिर गया। जिसे तत्काल पास के ही निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां पर उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

12 साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग

भाजयुमो के नेता अतुल और जल संसाधन विभाग के अफसर की बेटी के बीच में करीब 12 साल से प्रेम प्रसंग था। दोनों को कई बार एक साथ घूमते भी देखा गया, लेकिन कुछ दिन से लड़की के पिता ने अतुल से बेटी से मिलने पर बंदिश लगा दी थी, उनको बेटी से युवक का मिलना जुलना पंसद नहीं था।