लोकसभा चुनाव: मध्य प्रदेश में मतदान जारी, जानिए अब तक क्या है स्थिति

भोपाल 
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मध्य प्रदेश की सात लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इसी बीच मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव ने प्रेस कांफ्रेंस कर अभी तक की स्थिति स्पष्ट की है. सुबह 10 बजे तक कुल मतदान 12.35 फीसदी हुआ है.

वीएल कांताराव के मुताबिक अभी तक मॉक पोल के दौरान 72 बैलेट यूनिट, 62 कंट्रोल यूनिट, 209 वीवीपैट बदले गए हैं. सिर्फ एक परसेंट वीवी और एक परसेंट वीवीपैट बदले गए हैं. मतदान के दौरान कोई शिकायत नहीं सामने आई है. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की सात सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान जारी है.

7 सीटों पर 12.35 फीसदी हुआ मतदान

  • पुरुषो का मतदान प्रतिशत 14.59
  • महिलाओ का 10.11मतदान प्रतिशत रहा
  1. टीकमगढ़ - 10.02%
  2. दमोह - 12.79%
  3. खजुराहो - 12.45%
  4. सतना - 13.24%
  5. रीवा - 12.54%
  6. होशंगाबाद - 12.74%
  7. बैतूल - 13.92%

इसके अलावा जो घटनाएं सामने आई हैं. उनमें बेतुल में एक पुलिस कर्मी होमगार्ड की मौत हुई है. हालांकि होमगार्ड का नाम महेश दुबे है, जो जबलपुर की कम्पनी के साथ बैतूल आया था. महेश दुबे के परिवार को 15 लाख की सहायता राशि दी गई है.