वनप्लस ने लॉन्च किया OnePlus Assured Upgrade, मिलेगी गारंटीड बाईबैक वैल्यू
भारत में वनप्लस के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने वनप्लस स्मार्टफोन यूजर्स के लिए अपग्रेड प्रोग्राम शुरू किया है। इसे OnePlus Assured Upgrade नाम दिया गया है। यह कंपनी का पहला अपग्रेड प्रोग्राम है जो 19 जनवरी से शुरू होगा।
क्या है वनप्लस अशुअर प्रोग्राम
इस प्रोग्राम के जरिए कंपनी उन कस्टमर्स के लिए गारंटीड बाईबैक वैल्यू ऑफर कर रहा है। बाईबैक वैल्यू इस बात पर निर्भर करती है कि ग्राहक को फोन खरीदे हुए कितना समय हुआ है। अगर किसी ग्राहक ने 3 से 5 महीने पहले हैंडसेट खरीदा है तो कंपनी आपको 70 प्रतिशत तक पर्चेज वैल्यू देगी। अगर ग्राहक का हैंडसेट 6 से 8 महीने पुराना है तो वनप्लस 55 प्रतिशत तक पर्चेज वैल्यू देगा। इसी तरह 9 से 12 महीने पुराने हैंडसेट पर कंपनी 40 फीसदी पर्चेज वैल्यू दे रही है।
उदाहरण के तौर पर अगर किसी यूजर ने OnePlus 6T 6GB वेरियंट 37,999 रुपये में खरीदा है तो 3 से 5 महीने बाद वह कंपनी से अपग्रेड के लिए 26,599 रुपये का पर्चेज वैल्यू पा सकता है। इसी तरह 6 से 8 महीने बाद 20,899 रुपये और 9 से 12 महीने बाद 15,199 रुपये तक की पर्चेज वैल्यू ग्राहक को मिलेगी। यह प्रोग्राम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म्स पर काम करेगा। इसके अलावा ऐमजॉन की रिपब्लिक डे सेल पर इस ऑफर का फायदा उठाया जा सकेगा। रिपब्लिक डे सेल 19 से 27 जनवरी तक चलेगी।
आपको बता दें ऐमजॉन की ग्रेट इंडियन सेल के दौरान भी OnePlus 6T पर 3500 रुपये तक की छूट मिलेगी। सेल के दौरान OnePlus 6T खरीदने पर एसबीआई क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर यूजर्स को 1500 रुपये का कैशबैक मिल रहा है। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर के तहत 2000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी मिल रही है। इस तरह कुल 3500 रुपए का डिस्काउंट OnePlus 6T पर मिल रहा है। यह ऑफर Amazon, OnePlus.in और वनप्लस के ऑफलाइन स्टोर्स पर मिल रहा है।