वर्ल्ड शूटिंग चैम्पियनशिप में चार खिलाड़ी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे

भोपाल
इटली में 30 जून से 10 जुलाई तक होेने वाली आई.एस.एस.एफ वर्ल्ड शूटिंग चैम्पियनशिप में मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी के खिलाड़ी मनीषा कीर, अर्जुन ठाकुर, आयशा खान और प्रीति रजक भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। पिछले दिनों दिल्ली में आयोजित ट्रायल में बेहतर प्रदर्शन करने पर उक्त खिलाड़ियों का वर्ल्ड शूटिंग चैम्पियनशिप के लिए चयन हुआ है। खिलाड़ियों के चयन पर प्रदेश के खेल और युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों को बधाई दी है। उन्होंने वर्ल्ड शूटिंग चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करते हुए चारों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं भी दी हैं।
शूटिंग अकादमी के खिलाड़ी अर्जुन ठाकुर और आयशा खान ने संचालक खेल और युवा कल्याण डाँ. एस.एल. थाउसेन से भेंट की। उन्होंने खिलाड़ियों को वर्ल्ड शूटिंग चैम्पियनशिप में पदक जीतकर देश और प्रदेश को गौरवान्वित करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर शूटिंग अकादमी के सहायक प्रशिक्षक श्री इन्द्रजीत सिकदर भी मौजूद थे। वर्ल्ड शूटिंग चैम्पियनशिप में मनीषा कीर सीनियर टेप वुमेन इवेन्ट, अर्जुन ठाकुर जूनियर स्कीट मेन तथा आयशा खान और प्रीति रजक जूनियर टेऊप वुमेन इवेन्ट में प्रतिभा प्रदर्शन करेंगे। फिनलैण्ड में 5 से 9 जून, 2019 तक खेले जा रहे इन्टरनेशनल जूनियर शॉटगन कप में भागीदारी के लिए शूटिंग अकादमी की खिलाड़ी मनीषा कीर और प्रीति रजक फिनलैण्ड पहुंच गई हैं। वे यहां जूनियर वुमेन टेप इवेन्ट में प्रतिभा प्रदर्शन करेंगी।