विदिशा में बोले पीएम मोदी, 'चार पीढ़ी और चार साल का हिसाब कर ले कांग्रेस'

विदिशा में बोले पीएम मोदी, 'चार पीढ़ी और चार साल का हिसाब कर ले कांग्रेस'

विदिशा 
मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार को दो दिन बचे हैं. बीजेपी और कांग्रेस के सभी नेता तूफानी चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदिशा पहुंचे. वहां उन्होंने राहुल गांधी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस चार पीढ़ी और चार साल का हिसाब कर ले. पीएम ने विदिशा के लोगों की तारीफ़ भी की और धन्यवाद भी कहा.

पीएम ने कहा कि आपको लोगों ने बीजेपी और सुषमा स्वाराज जी का साथ दिया इस सबका हिसाब सूत समेत वापस किया जाएगा. उन्होंने कहा कि विदिशा बीजेपी की सही दिशा है. पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में दिनोंदिन उत्साह बढ़ता जा रहा है और कांग्रेस का खेमा ठंडा पड़ता जा रहा है. कांग्रेस की बयानवाजी इस बात का सबूत है कि इन्होने जनता के साथ खुद पर भी विश्वास खोया है.

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस वाले अब गाली-गलौज पर उतर आए हैं. पहले मेरी मां को राजनीति में घसीटा इसके बाद अब मेरे पिताजी को भी गाली दे रहे हैं, जो तीस साल पहले स्वर्गलोक चले गए थे. कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं रह गया है.'

पीएम मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि, 'नामदार, हम आपके परिवार के किसी के लिए नहीं बोलते, देश के पिछले प्रधानमंत्रियों से हम काम का हिसाब मांग रहे हैं. कांग्रेस में कोई ऐसा नहीं है जो नामदार की इच्छा के खिलाफ बोल सके. सबसे नामदार ही बुलवाते हैं. पहले मोदी को चोर कहते थे अब मध्यप्रदेश के युवाओं को चोर कहते हैं.'

प्रधानमंत्री ने कहा, 'कांग्रेस कभी विकास के मुद्दे पर चुनाव नहीं लड़ती, ना कभी विकास पर चर्चा करती है. शिवराज से विकास सीखो. दिग्गी राजा आपके जाने से वोट नहीं कटते बल्कि आपका कार्यकाल याद आ जाता है.'

बता दें कि सोमवार को मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के प्रचार का आखिरी दिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आखिरी दो रैलियां विदिशा और जबलपुर में थी. विदिशा के बाद पीएम मोदी रविवार को ही जबलपुर में जनसभा संबोधित करेंगे.