विराट कोहली ने KKR के इस गेंदबाज की तारीफ के बांधे पुल

 नई दिल्ली
 गेंदबाजों के शानदार परफॉर्मेंस से भारतीय टीम ने मंगलार (7 जनवरी) को दूसरे अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबले में श्रीलंका को आसानी से सात विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जीत के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि यह शानदार प्रदर्शन था और हर सीरीज के साथ हम और ज्यादा मजबूत हो रहे हैं। नवदीप सैनी ने बेहतरीन गेंदबाजी की। हम टी-20 में संतुलित टीम बनाने की कोशिश कर रहे हैं। नवदीप सैनी की तारीफ के साथ-साथ विराट कोहली ने आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को लेकर भी बड़ा बयान दिया। 

विराट कोहली ने खुलासा किया कि इस साल के आखिर में होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए उनकी टीम के पास एक 'सरप्राइज पैकेज' हो सकता है। इसके बाद विराट कोहली ने कर्नाटक के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में जहां पिचें बहुत तेज और उछालभरी होती हैं वहां कृष्णा जैसे गेंदबाज का टीम में होना बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है।
 
विराट कोहली ने मैच जीतने के बाद कहा, ''मुझे लगता है कि एक खिलाड़ी सरप्राइज पैकेज हो सकता है। प्रसिद्ध कृष्णा ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में बहुत शानदार प्रदर्शन किया है।''

रवींद्र जडेजा की जगह वाशिंगटन सुंदर के सिलेक्शन पर कोहली ने कहा, ''मुझे लगता है हमारे पास बहुत सारे बाएं हाथ के गेंदबाज हैं और हर बार फैसला मैच पर निर्भर करता है। हमें बैलेंस की जरूरत होती है और टी-20 में आपको 5 से ज्यादा गेंदबाजों की जरूरत होती है।'' 

बता दें कि प्रसिद्ध कृष्णा फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग में कोलाकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलते हैं। इस पेसर ने आईपीएल में शुरुआत 2018 में शुरुआत की थी और सनराइजर्स के खिलाफ एक मैच में 4 विकेट लेकर अपना प्रभाव दिखाया था। 2018 में उन्होंने 7 मैचों में 10 विकेट लिए थे। वहीं, 2019 में 11 मैचों में उन्होंने 4 विकेट लिए। प्रसिद्ध ने अबतक 41 लिस्ट ए मुकाबलों में 67 विकेट लिए हैं। इसके साथ 6 फर्स्ट क्लास मैचों में 20 विकेट झटके हैं।