शंकरनगर क्षेत्र में गोली चलने से सनसनी

शंकरनगर क्षेत्र में गोली चलने से सनसनी

रायपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकरनगर में गोली चलने की खबर से सनसनी फैल गई। जानकारी के मुताबिक श्रीमती कुसुम जाजू पति भगोती प्रसाद जाजू ने रिटायर्ड आर्मी सैनिक अरुण वाजपेयी पर गोली चलाने का आरोप लगाते हुए घटना से पुलिस को अवगत कराया। गोली घर के समीप खड़े हेमंत गोलछा की कार पर लगने से बड़ी घटना टल गई। गोली चलाए जाने का कारण कार पार्किंग को लेकर पुराना विवाद बताया जा रहा है। घटना के बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी सुशांत बैनर्जी ने आरोपी अरुण वाजपेयी को गिरफ्तार करने के साथ रायफल और लाइसेंस दोनों जप्त कर लिया है। घटना की विवेचना की जा रही है।