शराबी पिता की हैवानियत, अपने ही 10 माह के बेटे को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
मथुरा
उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के नौहझील क्षेत्र में एक शराबी ने अपने 10 माह के पुत्र की पीट पीटकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार राजू जाटव का पत्नी मुन्नी देवी से विवाद चल रहा था। इस कारण वह अपने दोनों बच्चों के साथ मायके में रह रही थी। राजू पत्नी और बच्चों को सोमवार को ससुराल से लेकर आया था। आते ही उनके बीच फिर से विवाद हो गया और वह बच्चों को लेकर वापस मायके जाने लगी । इस दौरान शराबी राजू ने 10 माह के बच्चे और 3 साल की लड़की को छीनकर पत्नी को घर से भगा दिया।
उन्होंने बताया कि अलीगढ़ के टप्पल इलाके के बिचपुरी निवासी मुन्नी के पिता कालीचरन का आरोप है कि पत्नी को भगाने के बाद सोमवार को राजू ने फिर शराब पी और मंगलवार तड़के बच्चे ओमवीर ने जब रोना बंद नहीं किया तो बच्चे को इतना पीटा की कुछ देर बाद ही उसने दम तोड़ दिया। बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस सिलसिले में मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।